top of page

"एक सफल मोहब्बत "


जो इतने खूबसूरत न होते वो ,

तो यूँ ही उनके लिए जाँ निसार न कर देते हम |

गर इतनी सादगी न होती उनमे ,

तो यूँ ही उनके लिए अपनी ज़िन्दगी तबाह न कर लेते हम ||

जब से देखा है इन आँखों ने उस हसीन परी को ,

नींद से तो तभी से तौबा कर चुके थे हम |

हकीकत में न सही , ख्वाबों में ही मिल जाया करते वो ,

बस इसीलिए आँख बंद करके सो जाते थे हम ||

मानता हूँ हमे देखना भी गंवारा नहीं उन्हें ,

उनकी तस्वीर के सहारे थोड़ा सा हँस तो ले रहे थे हम |

काश उन्हें न सोचने की कसम तो न लेते वो ,

यादों के सहारे ही सही ,जी तो ले रहे थे हम ||

समय की रेत पर इस कदर धँस गए थे हमारे पाँव ,

शायद उनके बिना आगे बढ़ने को तैयार भी न थे हम |

इतनी काबिलियत थी की सब कुछ हासिल कर सकते थे ,

पर शायद उनके सिवा कुछ और पाना चाहते ही नहीं थे हम ||

वक़्त के भॅवर में डगमगा रही थी हमारी ज़िन्दगी की नाव ,

फिर भी खुद को सँभालने की जगह ,किनारे पर उन्हें ही देख रहे थे हम |

वो बचाते न सही कोशिश ही कर देते ,खुदा जानता है ,

आखिरी सांस तक लड़ते ,पर डूबने से पहले तो न मरते हम ||

True Love is not just the meeting of two bodies, but the meeting of two souls

The Real Fiction starts:

जब इस लोक में मिलना न हो पाया ,

तब जन्नत में जाकर मिले हम |

जब उनके सामने थे तो मेरी सच्ची मोहब्बत का अंदाज़ा न हुआ उन्हें ,

जब तक एहसास हुआ बहुत दूर जा चुके थे हम ||

आखिर उन्होंने भी त्याग दी ये दुनिया ,

जब जाना की सच्चा प्यार तो उनसे करते थे सिर्फ हम |

रूह भी उनकी हमसे मिलकर वहां खुशनसीब हो गयी ,

जब उन्होंने पाया वहां भी उनका इंतज़ार कर रहे थे हम ||

सब कुछ मिलने के बाद भी जीवन भर दुखी रहे ,जो सब यहाँ मिला वो तो धोका ही था ,

जब उनसे मिले तब पता चला आखिर क्या चाहते थे हम |

टूट के बिखर गए बाँहों में, माफ़ी मांगने लगे वो हमसे ,

आंसुओं से फिर तब रो दिए जब हमने कहा ,आपको तो यहाँ आने से पहले माफ़ कर चुके थे हम ||

सीने से आकर लग गए वो हमारे ,

शरीर न होते हुए भी प्यार का एहसास कर रहे थे हम |

सब कुछ होते हुए भी जीतेजी दुखी क्यों थे .

तब एहसास हुआ की असल में क्या ख्वाइश रखते थे हम||

आखिर मिल ही गयी मंज़िल मुझे ,

जीतेजी न सही मरकर ही उन्हें पा तो चुके थे हम |

दुनिया वाले सोचते रह गए ही मरकर हार गए थे हम ,

पर जन्नत का जश्न गवाह था की उन्हें पाकर वहां जीत गए थे हम ||

-by KINSHUK YADAV


Featured Posts
Recent Posts
Archive
Search By Tags
No tags yet.
Follow Us
  • Facebook Social Icon
  • Twitter Social Icon
  • YouTube Social  Icon
bottom of page